रतलाम। जिले में साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए अब साइबर विंग का गठन किया गया है. जो जिले के सभी थानों में दर्ज होने वाले साइबर अपराधों की विवेचना कर अपराधियों की धरपकड़ करेगी. आमतौर पर पुलिस थानों पर विभिन्न अपराधों की विवेचना का लोड रहता है. ऐसे में साइबर अपराधों के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती. जिसके लिए अब रतलाम पुलिस अधीक्षक ने साइबर मामलों की विवेचना करने के लिए अलग से साइबर विंग का गठन किया है. यह टीम साइबर अपराध दर्ज होने के बाद उस मामले की जांच के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ कर सकेगी.
- साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर विंग
साइबर अपराधों के मामलों में पुलिस थानों पर साइबर मामलों के एक्सपर्ट की कमी और अतिरिक्त कार्यभार की वजह से जांच ठीक से नहीं हो पाती. रतलाम पुलिस अधीक्षक ने साइबर मामलों की अलग से जांच के लिए साइबर मामलों के एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों की एक 12 सदस्यीय टीम का गठन किया है. जिसमें एसआई, एएसआई और पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. जो जिले के सभी थानों पर दर्ज होने वाले साइबर अपराधों की विवेचना करके अपराधियों की धरपकड़ भी कर सकेंगे. निश्चित अवधि में मामले की जांच पूरी कर न्यायालय में केस डायरी भी पेश कर सकेंगे.