मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा, ससुर भी दोषी - पत्नी की चरित्र शंका में गला घोंटकर हत्या

रतलाम के आलोट में साल 2018 में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी और उसके ससुर को कोर्ट ने सजा सुनाई है.

Court sentenced to life imprisonment to wife's murdered husband in Ratlam
पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा

By

Published : Feb 28, 2021, 7:00 AM IST

रतलाम: आलोट के विक्रमगढ़ में साल 2018 में अपनी पत्नी की चरित्र शंका में गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है, साथ ही ससुर को भी सजा सुनाई गई है.

क्या है पूरा मामला

अपर लोक अभियोजक हेमेंद्र कुमार गोयल ने बताया की 15 जनवरी 2018 की रात्रि में कयूम ने अपनी पत्नी शकीला के चरित्र पर शंका होने पर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद शकीला के शव को काले कंबल पर लपेटकर उसने और ससुर ने जमीन में गाड़ दिया.

डबल मर्डरः घर में सो रहे मां-बेटे की अज्ञात आरोपियों ने कर दी हत्या

आरोपी ने खुद ही कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

इसके बाद आरोपी कयूम ने पुलिस थाना आलोट में आकर शकीला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरु की और उससे पूछताछ की. आरोपी से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 302 , 201 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया है. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दयाराम कुमरे ने शनिवार को दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक हेमेंद्र कुमार गोयल ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details