रतलाम। जावरा में उज्जैन बाइपास पर शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद भाग रहे डंपर को पुलिस और लोगों ने पीछा कर रोक लिया.
Live accident: डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, मौके पर हुई मौत - jaora news
रतलाम के जावरा में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
घटना शनिवार सुबह जावरा के पास फोरलेन की है, जहां नागदा से लौट रहे रघुवीर सिंह और उनकी पत्नी मनोहर कुंवर को उज्जैन बाइपास से टर्न लेते समय तेज गति से आ रहे डंपर ने कुचल दिया, ये पूरी घटना फोरलेन के न्यू जैन ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर जावरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने भाग रहे डंपर चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक पति-पत्नी बाइक पर नागदा से अपने गांव कसनेर जा रहे थे, तभी डंपर की चपेट में आ गए, दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.