मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम कर्मचारियों का सामने आया क्रूर चेहरा, श्वान की लाठी और पत्थरों से पीट पीटकर ले ली जान - श्वान

रतलाम में एक बेजुबान जानवर पर नगर निगम के जिम्मेदारों ने ऐसा कहर बरपाया की उस मूक पशु की जान ही चली गई. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

निगम कर्मचारियों का सामने आया कूर चेहरा

By

Published : Nov 22, 2019, 12:40 PM IST

रतलाम। सड़कों पर आवारा जानवरों की देखभाल का जिम्मा वैसे तो नगर निगम के पास है लेकिन निगम हमेशा इनकी देखभाल की जिम्मेदारी से बचती आई है. वहीं जब आवारा जानवर लोगों के लिए खतरा बन जाए तो उसे पकड़कर कहीं महफूस जगह छोड़ने की जिम्मेदारी भी निगम की होती है लेकिन यहां निगम के कर्मचारी एक श्वान को मौत के घाट उतारने पर आमदा है . घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां सफाई दरोगा और निगम कर्मचारियों ने पीट-पीटकर एक श्वान की जान ले ली.

निगम कर्मचारियों का सामने आया क्रूर चेहरा

घटना की जानकारी पीपुल्स फॉर अनीमल संस्था इंदौर को भेज दी गई है. संस्था के सदस्य प्रियांशु जैन ने मामले की शिकायत औधोगिक थाना पुलिस को की है. जिसके बाद पुलिस ने सफाई दरोगा नरेंद्र छपरी और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है.

लोगों को काट रहा था श्वान
जानकारी में सामने आया है कि वह श्वान लोगों को काट रहा था. जिसके बाद निगम के कर्मचारियों का कहर इस श्वान पर टूट पड़ा और इन्होंने पत्थर, लाठियों से बेरहमी से पीट पीटकर श्वान की जान ले ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details