रतलाम। शहर में देर रात कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक को सांस लेने में दिक्कत के चलते मंगलवार दोपहर ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, चिकित्सकों ने युवक को भर्ती किए जाने के बाद उसका सैंपल लेकर इंदौर जांच के लिए भेजा था, लेकिन जांच रिपोर्ट मिलने के पहले ही संदिग्ध युवक की मौत हो गई.
कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद हड़कंप, रिपोर्ट का इंतजार कर रहा अस्पताल - कोरोना सस्पेक्ट की मौत
कोरोना की दहशत और संक्रमण के चलते आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है इसी बीच रतलाम से एक कोरोना वायरस संंदिग्ध की मौत हो गई है.
डॉक्टरों के मुताबिक 23 वर्षीय युवक को खांसी के साथ ही सांस लेने में परेशानी हो रही थी. एहतियातन उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इंदौर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन उससे पहले युवक की मौत हो गई. वहीं अब इंदौर से टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
बहरहाल, मंगलवार देर रात संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन हाई अलर्ट पर है. इंदौर से मृतक की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा.