रतलाम। कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लापरवाही करने से नहीं चुक रहे हैं. जिला अस्पताल में बीती रात ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां कोरोना के संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल के सामान्य आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया. थोड़ी देर बाद उसने आईसीयू में ही दम तोड़ दिया. जिसकी जानकारी आईसीयू में भर्ती मरीजों और परिजनों को लगी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आईसीयू खाली कराया गया. आलम ये था की, एक घंटे तक लाश आईसीयू में ही पड़ी रही और मरीज और उनके परिजन बाहर परेशान होते रहे.
घटना के बाद अब सवाल उठ रहा है कि, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहती है, उसे छोड़कर कोरोना के संदिग्ध पेशेंट को जिला अस्पताल में रेफर करने की क्या जरुरत थी. वहीं अब स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार मामले की लीपा-पोती में जुट गए हैं.