रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है. सिद्धांचलम कॉलोनी की 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई जिसके बाद सिद्धांचलम कॉलोनी को सील कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं महिला के संपर्क में आए परिजनों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
रतलाम में एक और मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आसपास के इलाके में अलर्ट जारी - रतलाम में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 24 हो गई है. सिद्धांचलम कॉलोनी की 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई जिसके बाद सिद्धांचलम कॉलोनी को सील कर कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.
जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 19 मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं. लेकिन एक बार फिर नए क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. पॉजिटिव आई महिला का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने इस महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. वहीं रतलाम शहर में सिद्धांचलम कॉलोनी को नया कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां और बढ़ गई है.