रतलाम। देरा रात कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया है. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की विशेष टीम ने महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करवाई है. ऑपरेशन के पूर्व और बाद में ऑपरेशन थिएटर को सेनिटाइज किया गया है. सुरक्षित प्रसव के बाद कोरोना पॉजिटिव महिला और उसकी नवजात बच्ची को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्ची को जन्म, मां और बच्ची दोनों सुरक्षित
रतलाम मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की विशेष टीम ने महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी करवाई है.
बुधवार को नयापुरा क्षेत्र की 23 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया था. जहां मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव करवाया है. महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते डॉक्टरों ने सभी प्रकार के सुरक्षा नियमों का पालन कर इस कठिन ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
डॉक्टरों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. ऑपरेशन के बाद मां और नवजात बच्ची को एमसीएच के विशेष आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है जहां उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए हैं. वही आवश्यकता पड़ने पर नवजात बच्ची का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.