मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम रेलवे मंडल में तैयार किए जा रहे हैं कोरोना आइसोलेशन कोच - ratlam

रतलाम रेलवे मंडल ट्रेनों के कोच को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील करने में जुटा हुआ है. मंगलवार तक 9 कोच में ये व्यवस्था मुहैया करा दी जाएगी.

corona-isolation-coaches-prepare-in-ratlam-railway-division
रेलवे तैयार कर रहा आइसोलेशन कोच

By

Published : Apr 5, 2020, 1:52 PM IST

रतलाम। भारतीय रेलवे के ट्रेनों के कोच को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्णय के बाद रेल मंडलों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. रतलाम रेल मंडल में भी कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. यहां रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर आइसोलेशन कोच बनाने में जुटे हुए हैं. रेलवे के एक स्लीपर कोच में डॉक्टर मेडिकल स्टाफ के केबिन के अलावा 8 केबिन, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए हैं. ट्रेन के कोच को मॉडीफाई कर इन्हें किसी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की तरह ही बनाया जा रहा है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार तक ये आइसोलेशन कोच तैयार हो जाएंगे. जिन्हें जरुरत पड़ने पर देश में कहीं भी भेजा जा सकेगा. फिलहाल अभी 9 कोच तैयार किए जा रहे हैं.

रेलवे तैयार कर रहा आइसोलेशन कोच
दरअसल कोरोना संकट में देश में आइसोलेशन वार्ड की कमी होने की स्थिति से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 80 हजार कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला किया है. जिसमें रतलाम रेल मंडल के इंजीनियर और कर्मचारी भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं. यहां रेलवे के इंजीनियर और कर्मचारी दिन रात मेहनत कर 9 चलित आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details