मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन हजार की रिश्वत लेते आरक्षक गिरफ्तार , लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - लोकायुक्त उज्जैन पुलिस की कार्रवाई

लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते ढोढर चौकी के आरक्षक को रंगे हाथों पकड़ा. आरक्षक ने ढाबा संचालक को आबकारी एक्ट के केस में झूठा फसाने के नाम पर 10 हजार रूपए की डिमांड की थी.

ढोढर पुलिस चौकी, रतलाम

By

Published : Jul 31, 2019, 9:01 PM IST

रतलाम। जिले की ढोढर चौकी के आरक्षक को लोकायुक्त उज्जैन पुलिस ने तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. आरक्षक का नाम राजपाल सिंह है जो कि कालूखेड़ा के एक ढाबा संचालक कृष्णपाल सिंह से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया आरक्षक

आरक्षक ने ढाबा संचालक को आबकारी एक्ट के केस में झूठा फसाने के नाम पर 10 हजार रूपए की डिमांड की थी. उसके बाद यह सौदा तीन हजार रूपए में तय हुआ. इसके पहले ही ढाबा संचालक ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को मामले की शिकायत की. लोकायक्त पुलिस ने रिश्वतखोर आरक्षक को गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा किया.
पुलिस ने आरक्षक पर भ्रष्टाचार निवारण की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं मामले की सूचना मिलने पर रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने आरोपी आरक्षक को निलंबित भी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details