रतलाम।रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चांवला का ऑडियो सामने आया है. इस आडियो में पटवारी को मोबाइल फोन पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने देने के लिए कहा.जब उसने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कैसे करवा सकता हूं तो उसे देख लूंगा और तेरे साहब को देख लेने की धमकी दी.आलोट कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोजा खेड़ी और बोरखेड़ी के पटवारी सपनेस भिंडवाल को मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण नहीं तोड़ने और उसे अतिक्रमण करने देने के लिए कहा. जब पटवारी भिंड वाल ने मोबाइल पर ही चावला से कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कैसे करवा सकता हूं. मैं साहब को बताता हूं. तो उसे देख लेना और तेरे साहब को देख लेने की धमकी दी है. पटवारी द्वारा ऑडियो वायरल कर कर दिया गया.
शासकीय जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस विधायक ने पटवारी को धमकाया, कहा- देख लूंगा - रतलाम न्यूज
रतलाम जिले के आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चांवला का ऑडियो सामने आया है. इस आडियो में पटवारी को मोबाइल फोन पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने देने के लिए कहा.जब उसने कहा कि शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कैसे करवा सकता हूं तो उसे देख लूंगा और तेरे साहब को देख लेने की धमकी दी.
विधायक की सफाई
वहीं इस मामले में विधायक मनोज चांवला ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जब सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद लोगों से जहां काबिज है वहीं मकान बनाने की बात कह रहे हैं जबकि पटवारी , ग्रामीण के घर तोड़ने और सामान उठाने की बात कह रहे है. जो की गलत है. बहरहाल यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं पटवारी भी इस घटना के विरोध में सोमवार विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. कांग्रेस विधायक मनोज चांवला पहली बार ही विधायक बने है. वे देश में उस समय चर्चा मे आए थे. जब उन्होने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के पुत्र को चुनाव में हराकर आलोट सीट जीती थी.