मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला SDM को कांग्रेस विधायक ने सरेआम दी धमकी, वीडियो वायरल - कृषि कानून

रतलाम के सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने महिला एसडीएम को सरेआम धमकी दी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Congress MLA threatened
कांग्रेस विधायक ने दी धमकी

By

Published : Jan 18, 2021, 8:01 AM IST

रतलाम। जिले के सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत का एक विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक महिला एसडीएम को धमकी देते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस इन दिनों कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत के नेतृत्व में भी सैलाना में ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. जिसके बाद विधायक कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस दौरान हर्ष विजय गहलोत महिला एसडीएम पर भड़क गए और धमकी दे डाली.

कांग्रेस विधायक ने दी धमकी

कांग्रेस विधायक ने महिला एसडीएम को दी धमकी

कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम खुद ना आकर उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन लेने भेज दिया. यही बात विधायक जी को नागवार गुजरी और उन्होंने महिला एसडीएम कामिनी ठाकुर पर भड़ास निकाल दी. हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि आप हमें कुछ समझते ही नहीं, मैं विधायक हूं. विधायक ने एसडीएम से कहा कि आप महिला हैं पुरुष अधिकारी होता तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता. विधायक के विवादित बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान
ट्रैक्टर रैली

पहले एक और कांग्रेस विधायक वीडियो वायरल हो चुका है

बीते हफ्ते रतलाम के आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चांवला का पटवारी को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था, अब सैलाना से कांग्रेस विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही विधायक कांग्रेस के है. ऐसे में बीजेपी इस को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details