रतलाम। लोकसभा चुनाव का अब आखिरी ही चरण बचा है, 19 मई को आखिरी दौर की वोटिंग होनी है, लेकिन नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पारस सकलेचा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर तंज कसते हुए उन्हें "डायन" तक कह दिया. पारस सकलेचा ने आमसभा में मंच से यह बयान दिया.
कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर कही आपत्तिजनक बात, सुनिए क्या कहा - कांतिलाल भूरिया
रतलाम में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पारस सकलेचा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर तंज कसते हुए उन्हें "डायन" तक कह दिया.
![कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर कही आपत्तिजनक बात, सुनिए क्या कहा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3309339-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
कांग्रेस नेता ने भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'किसी के श्राप से अगर कोई भला आदमी मर जाए, तो उसे डायन कहते हैं. उस डायन के श्राप से हेमंत करकरे मर गए, लेकिन उसके श्राप से दाऊद इब्राहिम नहीं मरा'.
पारस सकलेचा ने कहा कि मैं साध्वी प्रज्ञा सिंह से अनुरोध करता हूं कि अगर वह सच्ची देवी हैं, हिन्दू धर्म की रक्षक हैं, तो एक बार श्राप दे दें कि दाऊद इब्राहिम मर जाएं. मैं साध्वी प्रज्ञा सिंह की प्रतिमा लगाकर उसकी पूरे भारत में पूजा करवा दूंगा. इससे पहले कांग्रेस नेता पारस सकलेचा कांतिलाल भूरिया के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.