रतलाम। मध्यप्रदेश में कर्ज माफी योजना के दम पर कांग्रेस सत्ता में आईं. वहीं अब गरीबी हटाने की न्याय न्यूनतम आय योजना के माध्यम से केंद्र में भी सरकार बनाने की उम्मीद लगाए हुए हैं. गरीब परिवारों को 72 हजार रुपया सलाना देने की न्याय योजना की घोषणा बाद अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना की जानकारी दे रहे हैं.
रतलाम: न्याय योजना के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटी कांग्रेस, शुरू किया प्रचार- प्रसार - एमपी
कांग्रेस के गरीबी हटाने की न्याय न्यूनतम आय योजना प्रचार- प्रसार में जुटी कांग्रेस, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ताओं के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना की दी जा रही जानकारी
कांग्रेस के प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने बताया कि कांग्रेस अगर केंद्र में सरकार बनाती है तो गरीबी को हटाने के लिए न्याय योजना को लागू करने का काम करेगी. जिसके अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को 72 हजार रुपया प्रति वर्ष दिए जायेंगे. इसके साथ ही प्रदेश की कर्ज माफी योजना में 50 लाख किसानों में से 25 लाख किसानों की कर्ज माफी कर दिए जाने की जानकारी दी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी जो कहते है वे करते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बेरोजगारी, गौ-हत्या जैसे कई मुद्दों पर के बीजेपी पर निधाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गौ-संरक्षण की बात करती है जबकि बीजेपी गौ-हत्या पर चुनाव लड़ती है. पीएम मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार के नाम पर धोखा दिया है. न्याय योजना के लिए आने वाली सरकार फंड कैसे जुटाएगी इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मार्गदर्शन में इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर किया गया है. कांग्रेस का दावा है कि लगभग 25 लाख की किसानों की पूर्ण कर्जमाफी हो चुकी है और आचार सहिंता खत्म होने के बाद बाकी 25 लाख किसानों की भी कर्जमाफी हो जाएगी.