मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे, कांग्रेस ने घोषित किया काला दिवस - shivraj government completed 100 days

भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने रतलाम जिले के आलोट नगर में हाथों पर काली पट्टी बांधकर धरना दिया. जिसे कांग्रेस ने काला दिवस के रूप में मनाया और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Congress celebrates black day
कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

By

Published : Jun 30, 2020, 8:32 PM IST

रतलाम। शिवराज सरकार को सत्ता में आए हुए पूरे 100 दिन हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान को फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 100 दिन पूरे हो चुके हैं. जिसको कांग्रेस ने काला दिवस घोषित कर विरोध प्रदर्शन किया. रतलाम के संजय चौक स्थित शाहिद स्मारक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर, तख्तियां लेकर भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कई कार्यकर्ताओं ने काली छतरी लेकर भी प्रदर्शन करते हुए दिखे.

कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

विधायक मनोज चावला ने कहा कि 15 साल बाद प्रदेश की जनता ने भाजपा को उखाड़ फेंका ओर उसकी जगह कांग्रेस को मौका दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में माफिया राज खत्म करने लिए अभियान चलाया, किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिया, वृद्धा और निराश्रित पेंशन की राशि में इजाफा किया. लेकिन भाजपा के नेताओं को गरीब किसान और प्रदेश के लोगों का भला रास नहीं आया. जिसने कुछ गद्दारों को लालच देकर जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर सत्ता हासिल कर ली. जिसके 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस घोषित किया गया है.

कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

विरोध प्रदर्शन के दौरान कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र सिह सोलंकी, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री निजाम काजी, जिला महामंत्री नागेश खारोल, ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल धाकड़, युवक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पांचाल, लाल सिंह गुर्जर, दीपक झंडी, नरेंद्र सिंह गुराड़िया, राहुल जायसवाल ने मौजूद रहे. वहीं विरोध के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती रही और मौके पर तहसीलदार बीएल बामनिया भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details