मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने अफसरों पर लगाए बीजेपी को फायदा पहुंचाने के गंभीर आरोप - मप्र समाचार

कांग्रेसियों ने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये कहा है कि 2014 के चुनाव में जिले के अधिकारियों ने वार्डों के परिसीमन और आरक्षण में तय नियमों के खिलाफ काम कर भाजपा को लाभ पहुंचाया है.

कांग्रेसियों ने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाये

By

Published : Jun 14, 2019, 11:53 PM IST

रतलाम। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम के अधिकारियों पर भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. कांग्रेसियों का कहना है कि 2014 चुनाव में जिले के अधिकारियों ने वार्डों के परिसीमन और आरक्षण में तय नियमों के खिलाफ काम कर भाजपा के हित में काम किया है. कांग्रेस नेताओं ने मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखकर तत्कालीन जिला और निगम प्रशासन के अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है मामला-

  • कांग्रेस ने सूचना के अधिकार में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर वार्डों के परिसीमन और आरक्षण में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
  • कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने बताया कि सूचना के अधिकार में प्राप्त दस्तावेजों से इस गड़बड़ी का खुलासा हो पाया है.
  • कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है की वार्ड क्र. 32 में महज 164 आरक्षित वर्ग के मतदाता होने के बावजूद उसे आरक्षित श्रेणी में कर दिया गया.
    कांग्रेसियों ने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाये
  • नियमानुसार वार्डों में मतदाताओं की संख्या का औसत समान होना चाहिए लेकिन अधिकारियों ने बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिये नियमों के खिलाफ जाकर परिसीमन किया है.
  • शहर कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश शासन से शिकायत दर्ज करवाई है और तत्कालीन जिला एवं नगर निगम के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
  • कांग्रेसियों ने नेताओं ने 4 वर्ष बाद निगम चुनावों परिसीमन और आरक्षण में हुई गड़बड़ी को उजागर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details