मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: महिला बॉडी बिल्डर्स ने भगवान के सामने किया अश्लील रैंप वॉक, कांग्रेस और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति - भगवान के सामने किया अश्लील रैंपवॉक

13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन में हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिला प्रतियोगियों के अश्लील प्रदर्शन पर बवाल मच गया है, फिलहाल अब इस पर हिंदू संगठनों और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.

Ratlam News
बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा पर बवाल

By

Published : Mar 6, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 3:50 PM IST

बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा पर बवाल

रतलाम। जिले में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, इस कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर महिला प्रतिभागियों की ओर से किए अश्लील प्रदर्शन को लेकर बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने अश्लील प्रदर्शन किया, इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जतााई तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मैदान में आ गए और आक्रोश जताया.

हिन्दूवादी नेता और कांग्रेस ने खोला मोर्चाः राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंच पर हनुमानजी की मूर्ति रखी थी, उसी मंच पर महिला प्रतिभागियों की ओर से आपत्तिजनक कॉस्टयूम में मंच पर प्रदर्शन किया. फिलहाल हिन्दूवादी नेता ने इस आयोजन को लेकर मोर्च खोल दिया है.

Must Read:- बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी खबरें...

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर साधा निशानाः मामले में कांग्रेस ने आयोजन समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता प्रहलाद पटेल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इस आयोजन का खुल कर विरोध किया. रतलाम से कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा कि "भाजपा की ओर से भारतीय संस्कृति और महिलाओं का अपमान किया जा रहा है, अब कांग्रेस के अपने विरोध के स्वर और तय किए हैं. अब कांग्रेस कार्यक्रम स्थल पर सुन्दरकाण्ड कर गंगाजल से धो कर मंदिर को पवित्र करेगी."

Last Updated : Mar 6, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details