रतलाम। जिले में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया, इस कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रहलाद पटेल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और रतलाम बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया गया. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर महिला प्रतिभागियों की ओर से किए अश्लील प्रदर्शन को लेकर बवाल मच गया है. बताया जा रहा है कि महिला प्रतिभागियों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने अश्लील प्रदर्शन किया, इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जतााई तो वहीं कांग्रेस के नेता भी मैदान में आ गए और आक्रोश जताया.
हिन्दूवादी नेता और कांग्रेस ने खोला मोर्चाः राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मंच पर हनुमानजी की मूर्ति रखी थी, उसी मंच पर महिला प्रतिभागियों की ओर से आपत्तिजनक कॉस्टयूम में मंच पर प्रदर्शन किया. फिलहाल हिन्दूवादी नेता ने इस आयोजन को लेकर मोर्च खोल दिया है.