रतलाम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद बेवजह घर से बाहर निकलने वालों और दुकानों, संस्थानों को खोलने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डी मार्ट-रिलायंस पर हुई FIR रतलाम में 24 मार्च को लॉकडाउन के दौरान दुकानें और स्टोर खुले रखने वाले 9 संस्थानों पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल शहर को लोकडाउन के दौरान 10 सेक्टर में बांटा गया है. जहां हर सेक्टर में आवश्यक वस्तुओं की दुकान है. उन दुकानों को निश्चित समय तक खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन निर्धारित समय अवधि से ज्यादा समय तक स्टोर संचालन करने की वजह से रतलाम के डीमार्ट और रिलायंस स्मार्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है.
वहीं जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, पुलिस उन वाहन चालकों के वाहन जब्त कर ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई प्रशासन कर रही है. दरअसल 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकान निश्चित समय तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिसका उल्लंघन करने पर रतलाम के 9 संस्थानों पर कार्रवाई की गई है. जिसमें डीमार्ट और रिलायंस स्मार्ट स्टोर भी शामिल है.
तहसीलदार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर देर रात रतलाम के स्टेशन रोड और औद्योगिक थाने पर या प्रकरण दर्ज किए गए हैं. बहरहाल मंगलवार को की गई सख्त कार्रवाई के जरिए आम लोगों और दुकानदारों को लॉकडाउन का अनुशासन के साथ पालन करने का मैसेज जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. जिसके बाद आज भी प्रशासन नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने के लिए मुस्तैद दिखाई दे रही है.