रतलाम। कलेक्टर कुमार और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिले के आलोट विकासखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया, कलेक्टर ने आलोट और खारवा कला ताल का दौरा किया. यहां बनाए गए कोविड सेंटर की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर क्रिटिकल मरीज भी भर्ती हो रहे हैं जिनकी रिकवरी अच्छी है. आलोट कोविड केयर सेंटर के डॉ मंसूर से भी चर्चा कर कोविड मरीजों के इलाज की जानकारी ली, वहीं बीएमओं डॉ. अब्दुल कादिर से पूरे विकासखंड में टीकाकरण के बारे में जानकारी ली.
बीना में कोरोना पीड़ित की मौत से हड़कंप, कलेक्टर ने दौरान कर लिया हालातों का जायजा