मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर, अधिकारियों को लगाई फटकार - कलेक्टर रुचिका चौहान

रतलाम में सड़कों के निर्माण कार्यों का कलेक्टर रुचिका चौहान निरीक्षण करने पहुंची. जिस पर उन्होंने निगम के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई.

Collector inspect the construction works of roads in ratlam
सड़कों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर

By

Published : Dec 14, 2019, 6:18 PM IST


रतलाम। शहर में सीवरेज लाइन की खुदाई से सड़कों पर लग रहे जाम की शिकायत पर आज कलेक्टर रुचिका चौहान निरीक्षण के लिए पहुंची. इस दौरान कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. उन्होंने निगमायुक्त को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी सड़कों के हालात बहुत बुरे हैं और वाटर लाईन का काम ठीक नहीं है. कलेक्टर ने तत्काल खुदी हुई सड़कों की मरम्मत करने और शहर में यातायात व्यवस्था सुधरवाने के निर्देश दिए हैं.

सड़कों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर


दरअसल रतलाम शहर में सीवरेज और पानी लाईन के निर्माण के लिए खुदाई होने से सड़कों की हालत खराब हो गई है और जगह-जगह कीचड़ हो गया है. जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मौके पर पहुंचकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने निगम के अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पर कलेक्टर को निर्माण कंपनी और निगम के जिम्मेदारों की कई लापरवाही देखने को मिली. इस मामले को लेकर कलेक्टर रूचिका चौहान ने बताया कि निगमायुक्त को काम सुधारने की हिदायद दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details