रतलाम।शहर में आज होली के दूसरे दिन कलेक्टर और एसपी के साथ ही पुलिसकर्मियों ने होली खेलकर रंगों का त्योहार मनाया. एसपी गौरव तिवारी और कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के आला अधिकारियों के साथ जमकर होली खेली और ढोल की थाप पर डांस किया. आमतौर पर होली के त्योहार पर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था में व्यस्त रहने वाले पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों ने होली के दूसरे दिन रंगों का त्योहार मनाया.
होली के दूसरे दिन कलेक्टर और एसपी ने खेली होली, पुलिस जवान भी हुए शामिल
रतलाम में कलेक्टर, एसपी और सभी पुलिसकर्मियों ने होली के दूसरे दिन रंगों का त्योहार मनाया. जिसमें सभी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आये.
होली के दूसरे दिन कलेक्टर और एसपी ने खेली होली
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के घर पहुंचे. उन्होंने भी जमकर होली खेली और ढोल की थाप पर सभी नाचते नजर आए. पुलिस कप्तान को नाचते देख दूसरे पुलिस अधिकारी भी ताल में ताल मिलाते हुए नाचते दिखाई दिए.
Last Updated : Mar 11, 2020, 11:30 PM IST