रतलाम।जिले के जावरा में रमजान और कोरोना के चलते शहर काजी हाफिज भुरु मिया ने एक संदेश जारी कर समाजजनों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते इस संकट की घड़ी में इस ईद पर फिजूलखर्ची ना करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.
आसीफ अनवर ने बताया कि शहरकाजी ने अपने संदेश में कहा की इस वक्त पूरी दुनिया पर कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी का कहर हैं और इसके चलते रमजान के इस पाक महीने में नमाज मस्जिदों के बजाए घरों में पढ़ी जा रहीं है. वहीं ऐसे वक्त बहुत से लोगों के पास खाने को खाना नहीं है और रमजान महीने में सेहरी और इफ्तार करने के लिए जरूरत का सामान भी नहीं है. ऐसे में सभी को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिये.