रतलाम। शहर में छठ महापर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया. रतलाम के कालिका माता और अमृत सागर तालाब पर सुबह से ही छठ पूजा के लिए घाट पर लोगों की भीड़ दिखी. अर्घ्य देने के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य देव और छठ मइया से मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की.
व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ मइया से की सुख-समृद्धि की कामना - रतलाम न्यूज
रतलाम में छठ पूजा का समापन सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देकर किया गया. इस दौरान घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी दिखी.
रतलाम में भी मनाया गया छठ पूजा का महापर्व
बता दें कि छठ पूजा का समापन सप्तमी तिथि को किया जाता है. इस दिन छठ घाट पर पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को पवित्र जल से अर्घ्य दिया जाता है. सूर्य देव और छठ मइया से मनोकामनाएं पूरी करने की कामना की जाती है.
Last Updated : Nov 3, 2019, 3:28 PM IST