मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग वाहन चालकों के काटे गए चालान - बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं

जिले के आलोट में पुलिस ने सोमवार को संजय चौक पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कई नाबालिगों से जुर्माना वसूला.

policemen
चालान काटते पुलिसकर्मी

By

Published : Feb 9, 2021, 1:12 AM IST

रतलाम।आलोट नगर एवं आसपास क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने चौराहे पर उतर कर तेज गति से वाहन चलाने वाले नाबालिग वाहन चालकों के चालान काट जुर्माना वसूला गया. सोमवार को संजय चौक पर आलोट पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला है.

उप निरीक्षक पंकज सिंह राजपूत ने बताया कि बाइक एवं स्कूटी सवार चालक हेलमेट पहने बिना तेज गति में वाहन चलाते हैं. इसी कारण वह हादसे के शिकार हो जाते हैं. नाबालिग बच्चों के अभिभावकों से निवेदन है कि वह अपने बच्चों को 18 वर्ष की उम्र से पहले वाहन चलाने के लिए नहीं दें. लेकिन समझाने के बाद भी कई लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसी कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.

इसको मद्देनजर रखते हुए संजय चौक पर 12 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर पुलिस ने करीब 4000 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने बताया कि इसी तरह लगातार नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटो अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details