मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की मोटर छीनकर भागे कंजरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Case of snatching motor from farmer

रतलाम जिले में किसान के साथ मारपीट और पानी की मोटर छीनने वाले कंजर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया है, जिस पर दो अन्य साथियों के साथ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

motor snatching case
किसान से मोटर छीनने का मामला

By

Published : Sep 15, 2020, 7:20 PM IST

रतलाम|जिले के आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणगढ़ गांव में किसान से चाकू की नोक पर पानी की मोटर छीनने का मामला सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों ने कंजर को मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है.

नारायणगढ़ गांव (कुमार खेड़ा ) से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल में सुबह करीब 7 बजे 3 कंजरों ने अचानक किसान अकरम से चाकू की नोक पर मारपीट कर दी, जिसके बाद उससे पानी की मोटर छीन ली गई. इस दौरान अकरम के जोर-जोर से चिल्लाने पर कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां तीनों कंजरों का पीछा किया गया, जिसमें से एक कंजर को धर दबोचा गया.

पकड़े गए कंजर की पहचान धारालाल के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, पानी की मोटर और एक चाकू पकड़ लिया गया है. इसके उपरांत मामले की सूचना आलोट पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची आलोट पुलिस ने कंजर को चुराए हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details