रतलाम। जिले के नामली में भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले में नगर परिषद अध्यक्ष सहित दो अन्य पर कार्रवाई की गई है, इस मामले में पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा, सीएमओ अरूण ओझा और ठेकेदार पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया है. परिषद अध्यक्ष नरेन्द्र सोनावा, सीएमओ अरूण ओझा पर पीएम आवास घोटाले में पहले भी प्रकरण दर्ज किया गया था.
तालाब निर्माण के बहाने भ्रष्टाचार, परिषद अध्यक्ष सहित दो पर मामला दर्ज
रतलाम के नामली में तलाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस ने परिषद अध्यक्ष और तात्कालीन सीएमओ पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया है.
नामली नगर परिषद अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का केस
Fm पूरे मामले पर स्थानीय नागरिक ने शिकायत की थी, जिस पर जांच के बाद सामने आया कि अध्यक्ष और सीएमओ की जोड़ी ने जमकर चांदी काटी थी, जिसके बाद नामली थाना पुलिस ने अध्यक्ष, सीएमओ और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की. फिलहाल तीनों आरोपी पहले के मामले में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं., पुलिस इनकी तलाश में जुटी है.