रतलाम। शहर के स्टेशन रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया है. तेज गति से जा रही एक कार ने बाइक से फिसल कर नीचे गिरे तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दिल दहला देने वाला ये हादसा पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को रौंदा, CCTV कैमरे में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा - भीषण सड़क हादसा
देर रात रतलाम के स्टेशन रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं. दिल दहदला देने वाला ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि, कैसे एक बाइक स्लिप होती है और बाइक सवारों के नीचे गिरने के साथ ही एक बेकाबू कार उन्हें रौंदती हुई निकल जाती है. हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के बाद चालक कार लेकर भागने लगा, जिसे कुछ ही दूरी पर लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं स्टेशन रोड थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच में जुटी है.