रतलाम।अपने खास स्वाद और गुणवत्ता के लिए मशहूर रतलामी सेव और नमकीन का व्यापार भी लॉकडाउन के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन 4.0 के दौरान रतलाम में नमकीन की दुकानें तो खुल गई हैं, लेकिन एक्सपोर्ट शुरू नहीं होने से रतलाम के नमकीन का व्यवसाय रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. व्यवसाय आधा रह जाने से नमकीन के व्यापार से जुड़े व्यापारी और कारीगरों के सामने अब रोजगार का भी संकट खड़ा हो गया है.
व्यापार नहीं होने से भट्टियां बंद
कभी रतलाम शहर की नमकीन दुकानों के बाहर चलने वाली भट्टिया, लॉकडाउन के दौरान बंद हो गई थीं. लॉकडाउन 4.0 में अब दुकानें खुल जाने के बाद भी व्यापार नहीं होने से ये भट्टियां बंद पड़ी हुई हैं. सेव और नमकीन के लिए देश और दुनिया में मशहूर रतलाम में नमकीन व्यवसाय से जुड़े करीब दो हजार व्यापारी और कारीगर हैं, जो अब दुकानें खुल जाने के बाद भी व्यापार नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.
देश-विदेशों में मशहूर है रतलामी सेव
मालवा का प्रसिद्द शहर रतलाम तीन एस (S, S, S) सेव, साड़ी और सोने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनमें सबसे खास है रतलामी सेव और रतलामी नमकीन, जो कि देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर है. यहां रिश्तेदारों और बाहर के दोस्तों को गिफ्ट के बतौर सेव ही भेजी जाती है, लेकिन बीते 22 मार्च से जारी लॉकडाउन की वजह से रतलामी सेव का जायका थोड़ा बिगड़ा हुआ है.