रतलाम। जिले के रोला गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी एक बस उफनते नाले में उतर गई. इस दौरान बस नाले के पानी में पूरी तरह से डूब गई. हादसे के समय बस में लगभग 25 यात्री सवार थे. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. ग्रामीणों ने तत्पर्ता दिखाते हुए तुरंत यात्रियों को बस निकला.
उफनते नाले में गिरी बस, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची 25 यात्रियों की जान, देखे वीडियो - madhya pradesh news
रतलाम के रोला गांव के पास यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले में उतर गई. जिसे 25 यात्री की जान खतरे में आ गई थी. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया है.
बताया जा रहा है कि रतलाम से मंदसौर के बीच चलने वाली यात्री बस रोला गांव के पास पुलियां में गड्ढो की वजह से गहरे पानी में उतर गई थी. गनीमत रही की इस हादसे में सभी यात्री बाहर निकाल लिए गए. ग्रामीणों के मुताबिक जावरा से सीतामऊ के बीच बनाये गए इस रोड पर नई पुलिया बनाई जानी है और पुरानी पुलिया में गड्ढे बने हुए है. जिसकी वजह से बस बेकाबू होकर नाले में उतर गई.
वहीं घटना की सूचना पर रिंगनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों से मामले की जानकारी ली. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.