रतलाम। जावरा में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिले में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन अब भी बदस्तुर जारी है. हालांकि पुलिस बीते दो दिनों से लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्त है. बुधवार को शहर पुलिस ने शहर में बगैर मास्क और बगैर किस काम के घुमते पाए गए करीब ५१ लोगों पर चालानी कार्रवाई की. इस दौरान बड़ावदा तहसील के लोद गांव का युवक मोटर साइकल पर जावरा पहुंचा.
दूल्हे को खुली जेल में भेजा
जावरा पहुंचते ही वही पुलिस के हत्थे चढ़कर जब उसे देखा तो उसके हाथों और मुंह पर हल्दी लगी थी, पुछताछ में उसने बताया कि उसकी २२ तारिख को शादी है, जिस पर पुलिस ने मानवता के नाते उसे छोड़ दिया, लेकिन वह पुलिस के साथ अभद्रता पर उतर आया तो पुलिस ने उस पर धारा १५१ के तहत कार्रवाई करते हुए चार घंटे के लिए खुली जेल में भेज दिया. जहां से शाम करीब ६ बजे उसके परिजन उसे निजी मुचलके पर रिहा करवाकर ले गए.
कांग्रेस का ऑक्सीजन के लिए 'सत्य- आग्रह'- जीतू पटवारी
51 लोगों पर चालानी कार्रवाई
इसी कड़ी में पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों से बगैर किसी काम के घुमते पाए गए करीब ३७ लोगों पर भी यही कार्रवाई की और उन्हें बटालियन के सामने कृषि विज्ञान केन्द्र पर बनी खुली जेल में भेजा. जहां से सभी को चार घंटे बाद मुचलके और समझाइश के बाद रिहा कर दिया गया. शहर थाना प्रभारी व्हीडी जोशी ने बताया कि बगैर मास्क और बगैर किसी काम के घुमते पाए जाने वाले 51 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनसे ८ हजार का शुल्क वसुला.
सामान बेचने वाले दुकानों पर कार्रवाई
वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन कर मोटर साइकल से शहर में घूम रहे करीब १३ वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर ४ हजार ५०० रुपए का शुल्क वसुला. लॉकडाउन में चोरी छिपे दुकान खोलकर सामान बेचने वाले पुरानी धानमंडी इब्राहिम फ्रुट टेडर्स, लहसुन मंडी स्थित अग्रवाल रेस्टोरेंट और सुतारीपुरा स्थित कस्तुरी टी सेल्स पर कार्रवाई कर सील किया गया.