रतलाम। मध्यप्रदेश की रतलाम सीट पर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. मतदाता अपने मतदान करने की बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व की ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर रतलाम के अलकापुरी में देखने को मिली. यहां एक दुल्हन अपनी विदाई के बाद मतदान करने पहुंची है.
विदाई के बाद वोट देने पहुंची दुल्हन, मतदान के बाद ससुराल के लिये हुई रवाना - Bridal rekha arya voted
रतलाम के अलकापुरी में विदाई के बाद दुल्हन रेखा मौर्य दूल्हे के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया.
वोट देने पहुंची दुल्हन
दुल्हन रेखा मौर्य की शादी नीमच के विष्णु सैनी से हुई है.खास बात ये है कि सुबह 5.30 बजे दुल्हन की विदाई होनी थी. लेकिन दुल्हन के परिवार ने मतदान के लिए विदाई को रोकने का आग्रह किया. जिसके बाद दुल्हन के ससुराल वालों ने मतदान करने की स्वीकृति दी और दूल्हा खुद विदाई के बाद दुल्हन को मतदान के लिए ले कर पहुंचा. हालांकि दूल्हा विष्णु सैनी नीमच के रहने वाले है और वो नीमच जाकर मतदान करेंगे.