चित्तौड़गढ़.भीलवाड़ा सिक्स लेन हाईवे पर शनिवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, ये लोग रतलाम में शादी समारोह आयोजन के बाद बाराती पाली जिले में वापस लौट रहे थे. इसी दरमियान गंगरार चौराहे पर ब्रेकर के समीप बोलेरो आगे चल रही कंटेनर में घुस गई. हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है.
सड़क हादस में दो लोगों की मौत गंगरार थानाधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि पाली के जैतारण से बारात मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित पिरमावल गई थी. विवाह की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य बाराती वापस पाली लौट रहे थे. एक बोलेरो में दूल्हा-दुल्हन सहित करीब सात लोग सवार थे. इस दौरान चित्तौड़गढ़ के गंगरार कस्बे में से गुजर रहे सिक्स लेन हाईवे पर यह हादसा हुआ. थानाधिकारी के मुताबिक बोलेरो के आगे चल रहे कंटेनर चालक ने ब्रेकर आने के कारण ब्रेक लगाए थे. ऐसे में पीछे तेज गति से आ रहे बोलेरो का चालक कंटेनर को देख नहीं पाया और पीछे से घुस गया.
यह भी पढ़ें:धौलपुर: बाड़ी में तालाब शाही के पास दो कारों में हुई भिड़ंत...चपेट में आए दूधिया समेत 9 लोग घायल
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह चित्तौड़गढ़ में घना कोहरा था. इसके कारण बोलेरो चालक कंटेनर को देख नहीं पाया था. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया, जिनकी मौत हुई है वे दूल्हे के रिश्तेदार थे. धमाके की आवाज सुनकर कस्बेवासियों की नींद खुल गई और मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. लोगों की सहायता से पुलिस ने सभी घायलों को पहले गंगरार चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सालय ले जाने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:चूरू: शिक्षक बेटे की मौत के बाद डिप्रेशन में आकर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो दिन से था लापता
वहीं कार में सवार घायल हुए लोग, जिन्हें गंगरार चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय रेफर कर दिया. हादसे में कार के चालक पाली जिले बेडकला निवासी भग्गा पुत्र पिरमराम और मल्लाराम पुत्र जोगाराम सीरवी की मौत हुई है. इन दोनों के शव गंगरार चिकित्सालय में रखवाए गए हैं. वहीं हादसे में दूल्हा चेतन पुत्र थानाराम, दुल्हन दिव्या, सीता पत्नी बाबूलाल, पानी पत्नी मल्लाराम, सन्ती पुत्री मल्लाराम घायल हो गए. दूल्हा-दुल्हन को छोड़ शेष सभी को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय रेफर किया गया है. इनकी स्थिति गंभीर होने से हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है. दूल्हा और दुल्हन को गंगरार चिकित्सालय में भर्ती कराया है. हादसे के बाद गंगरार उपखंड अधिकारी गंगरार थाना अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ली. इस दौरान कस्बेवासियों ने हादसे को लेकर आक्रोश जताया है. कस्बेवासियों का कहना है कि यहां फ्लाईओवर का निर्माण नहीं करने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.