रतलाम। कोरोना पॉजिटिव मृतक को गुपचुप तरीके से दफनाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों सहित जनाजे में शामिल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही 30 अन्य लोगों की तलाश जारी है.
बिना सूचना के दफनाया गया कोरोना पॉजिटिव का शव इंदौर के अस्पताल में तोड़ा था दम
दरअसल, लोहार रोड़ क्षेत्र केे रहने वाले मो. कादरी ऊर्फ बाबूभाई की 4 अप्रैल को इंदौर एमवाय में मौत हो गई थी. इस दौरान मृतक की कोरोना की जांच पेंडिग थी. लेकिन परिजनों ने गुपचुप तरीके से उनके शव को रतलाम लाकर दफना दिया और प्रशासन को सूचना तक नहीं दी. जिसके बाद जब मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना प्रशासन को मिली तो शहर में हड़कंप मच गया.
प्रशासन ने इलाका सील किया
वहीं प्रशासन ने मृतक के परिवार के 9 सदस्यों को मेडिकल कॉलेज मे आईसोलेट किया है. वहीं लोहार रोड़ क्षेत्र को सील कर कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की भी चूक नजर आती है कि बिना कोरोना की रिपोर्ट आए परिजनों को शव कैसे सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.