मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त, मृतक बिहार में था सीआरपीएफ कोबरा का जवान - आलोट में मिला शव सीआरपीएफ जवान का

आलोट पुलिस को 3 दिनों पहले मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान अजीत परमार के रूप में हुई है, जो बिहार में सीआरपीएफ कोबरा पुलिस का जवान था.

body found on railway track in Alot
अज्ञात शव की शिनाख्त

By

Published : Nov 17, 2020, 3:19 AM IST

रतलाम। आलोट पुलिस को 3 दिनों पहले मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान अजीत परमार (26 वर्ष) पिता जगुभाई परमार निवासी कोडिनार जिला सोमनाथ गुजरात के रूप मे हुई है. मृतक बिहार में सीआरपीएफ कोबरा पुलिस का जवान था, जो एक माह का अवकाश लेकर अपने घर जा रहा था.

अज्ञात शव की शिनाख्त

जानकारी के अनुसार अजीत सिंह पिछले 10 वर्षों में सेना में ड्यूटी कर रहा था. वह 13 तारीख को दीपावली पर अपने घर छुट्टियों पर जा रहा था. जहां रास्ते में जवान की आलोट के के पास ट्रेन से गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर शव को आलोट लाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया.

कैसे हुई शिनाख्त

आरपीएफ ने बॉम्बे में ट्रेन से एक बैग बरामद किया, जिसमें मोबाइल बरामद हुआ, जिसमें दर्ज नंबर में बात की गई, तो वह मृतक के परिजन थे. जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. इस बीच आरपीएफ अदिकारियों को आलोट में हुई घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद आरपीएफ के शामगढ़ हेड कृष्ण शर्मा यहां पहुंचे, जिसके बाद शव की शिनाक्त की जा सकी.

दफनाए शव को दोबारा निकाला गया

परिजनों की माग पर दफनाए गए शव को दोबारा निकाला गया, जिसके बाद परिजनों शिनाख्त की. परिवारजन को हत्या का शक होने पर पैनल के द्वारा पीएम की मांग की, जिसपर सैनिक के शव को रतलाम भेजा गया, यहां की पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारण का खुलासा होगा.

दफनाकर सोशल मीडिया में सर्कूलेट किया गया था फोटो

थाना प्रभारी दीपक शेजवार ने बताया कि 14 नवंबर को दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के थूरिया रेलवे स्टेशन पास अज्ञात शव मिला था. तलाशी लेने पर उसके जेब से कोई पहचान के दस्तावेज नहीं मिलने के कारण 20 घंटे के बाद मृतक का शव को दफनाकर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई थी. फ्रिजर की व्यवस्था नहीं होने पर 48 घंटे तक नहीं पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details