रतलाम। बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने सोमवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर जावरा में प्रशासनिक अमले की तैयारियों का जायजा लिया. सांसद ने इस दौरान एसडीएम जावरा से कहा कि सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर के लिए जो भी आर्थिक सहायता चाहिए वो तत्काल मुहैया कराई जाएगी, इसके लिए स्वास्थ विभाग प्रपोजल बनाकर भेज दी.
सुधीर गुप्ता ने लिया अस्पताल का जायजा मंदसौर सांसद सुधीर सांसद गुप्ता ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए कोरोना वायरस से निपटने के लिए संसदीय क्षेत्र के लिए जारी किए हैं. जिसमें 1 करोड़ 25 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष के साथ ही मंदसौर और नीमच कलेक्टर को 10-10 लाख रुपए और रतलाम जिला कलेक्टर को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया है, कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए, लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करवाना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है. सांसद ने हुसैन टेकरी पर निवास करने वाले बाहरी लोगों के रहने और खाने व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.
आईसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण
सांसद सुधीर गुप्ता ने आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि आईसोलेनशन वार्ड में करीब 24 लोगों को रखा गया है, जो इंदौर सहित अन्य शहरों से जावरा पहुंचे थे. सांसद ने कहा कि इन सख्ती से निगरानी की जा रही है और पर्याप्त इलाज कराया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.