मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हीरो बना खतरों का खिलाड़ी, हैरतअंगेज करतब देख अटक जाती हैं सांसें - रतलाम न्यूज

सोशल मीडिया पर जावरा के निवासी किशोर विजवा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाइक पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

bike-stuntman-kishore-vijwa-videos-gone-viral-on-social-media-in-ratlam
बाइक स्टंटमैन किशोर विजवा

By

Published : Feb 27, 2020, 11:02 PM IST

रतलाम। मौत का कुआं हो या खतरनाक स्टंट, पल भर की देरी मौत के मुंह में ले जाने के लिए काफी होती है, इन दिनों जावरा के स्टंटमैन किशोर विजवा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जो चलती बाइक पर कभी सोने लगता है तो कभी खड़ा हो जाता है तो कभी बाइक पर ही कपड़े बदलने लगता है, जबकि बाइक चलाते वक्त दोनों हाथ हवा में लहराना या बाइक पर आराम फरमाना इनके लिए आम बात है. पर जब तक ये संतुलन ठीक है, तब तक सबकुछ ठीक है, पर एक पल का असंतुलन इनके जीवन पर भारी पड़ सकता है. इसलिए आप ऐसा करने की कतई न सोचें.

बाइक स्टंटमैन किशोर विजवा के हैरअंगेज करतब

किशोर बताते हैं कि उन्हें अपने काम के सिलसिले में लंबी राइडिंग करनी पड़ती थी और राइडिंग को रोचक बनाने के लिए उन्होंने बाइक पर तरह तरह के स्टंट करना सीख लिए, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत जख्म सहने पड़े, परिजनों की डांट भी सहनी पड़ी.

किशोर ने बताया कि हैं कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि पब्लिक प्लेस पर स्टंट करना नियमों के खिलाफ है, तो उन्होंने पब्लिक प्लेस पर स्टंट करने से तौबा कर लिया. साथ ही किशोर ने युवाओं को संदेश दिया कि अगर वे स्टंट करना चाहते हैं तो किसी प्रोफेशनल स्टंटमैन की देख-रेख में की करें और पब्लिक प्लेस पर स्टंट कतई न करें.

किशोर अब गिनीज बुक और लिम्बा बुक में अपना नाम दर्ज कराने की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन ऐसे खतरनाक स्टंट के वक्त एक पल का असंतुलन भी आपको खतरे में डाल सकता है, ईटीवी भारत भी युवाओं से अपील करता है कि वो ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचें और सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details