रतलाम। रतलाम में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान फैक्ट्री के प्रदूषण से पीड़ित परिवार की शिकायत पर रतलाम ग्रामीण के एसडीएम ने टायर फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था.
रतलाम में ETV BHARAT की खबर का बड़ा असर सातरूंडा से बिरमावल मार्ग पर बनी इस टॉयर फैक्ट्री के पास एक परिवार रहता है, जो खेत के पास लगी टायर फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित धुए से चारों ओर कार्बन के कण हवा में फैलते है जिससे खेतों की फसले तो बर्बाद होती ही थी. लेकिन फैक्ट्री के पास रहने से परिवार के हर सदस्य के शरीब पर कालिख भी जम गई. पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचा था.
परिवार की हालत पर जब डॉक्टर्स से बात की गई तो उनका कहना है था कि इस तरह का धुआ शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है. जिससे लोगों की मौत भी जाती है. बड़ सवाल यह भी है कि आखिर फैक्ट्री ग्रामीण क्षेत्र के इतने पास कैसे लगी थी. मामला सामने आने के बाद पर्यावरण जानकारों ने भी बिना नियमों को ताक पर रखकर लगाई गई इस फैक्ट्री पर सवालियां निशान खड़े किए.
ईटीवी भारत की खबर पर जब चारों तरफ से आवाज उठी तो प्रशासन भी हरकत में आया और रतलाम ग्रामीण के एसडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए फैक्ट्री को बंद करवा दिया. फैक्ट्री के बंद होने से पीड़ित परिवार को इस कालिख से मुक्ति मिलेगी और वह खुली हवा में सांस लेगा.