रतलाम।रतलाम जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. यहां दिन और रात का तापमान 3 डिग्री तक कम होने से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में महालक्ष्मी मंदिर में भगवान को भी गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. भक्तों की आस्था है कि भगवान हमारे बीच में मानवीय रूप में रहते हैं. जिससे उन्हें भी मौसम का एहसास होता है. जिसके लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को गर्म कपड़े पहनाकर उनका श्रंगार किया गया है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर भी पहुंच रहे हैं.
कड़ाके की ठंड में भगवान ने पहने गर्म कपड़े - शीतलहर
रतलाम जिले के तापमान में गिरावट हुई है, जहां एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में महालक्ष्मी मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को ऊनी वस्त्र पहनाए गए हैं. ताकि भगवान को ठंड से बचाया जा सके.
रतलाम में भी शीतलहर पार्ट 2 का असर देखने को मिल रहा है. जहां ठंड से बचाव के लिए भगवान को भी गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार वैसे तो मौसम भी भगवान के अधीन है. लेकिन भक्तों की भावना रहती है कि भगवान को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनाया जाए. यहां कालिका माता क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. भगवान के खास श्रंगार को देखने के लिए श्रद्धालु भी यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं शीतलहर के असर के बीच भगवान को गर्म कपड़े पहनाने के साथ मंदिरों में गर्म खाद्य पदार्थों का भोग भी लगाया जा रहा है. जिसमें पिंडखजूर, गजक और तिलपट्टी शामिल है.