रतलाम। रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने नामांकन जमा करने के पहले झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. जहां पर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस सरकार की नीतियों की जानकारी लोगों को दी. प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वोट मांगा.
नामांकन से पहले सांसद कांतिलाल भूरिया ने की जनसभा, बीजेपी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी - नामांकन से पहले,सांसद कांतिलाल भूरिया,जनसभा
कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद कांतिलाल भूरिया ने नामांकन जमा करने के पहले झाबुआ में जनसभा को संबोधित किया. कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया और बीजेपी की सरकार को चोरों की सरकार बता डाला. बता दें कि जनसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने का दावा किया गया था, मगर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के शहडोल और जबलपुर में सभा के चलते सीएम का झाबुआ दौरा निरस्त हो गया. जनसभा का समय 11 बजे था, लेकिन भीड़ नहीं जुटने के चलते दोपहर 12:30 बजे सभा हुई. सभा में गृह मंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल भी शामिल हुए.