मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के हत्यारों को बजरंगबली देंगे सजा क्योंकि, वोटिंग और परिणाम मंगलवार को- जीतू पटवारी

सुवासरा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर सभा को संबोधित करने के लिए जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, तराना विधायक महेश परमार आलोट पहुंचे, इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र के हत्यारों को बजरंगबली सजा देंगे क्योंकि मतदान और मतगणना दोनों मंगलवार को होगी.

jeetu patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Oct 8, 2020, 7:08 PM IST

रतलाम। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को आलोट रेस्ट हाउस पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, इस दौरान उन्होंने कहा कि मंगलवार को चुनाव और परिणाम की घोषणा होगी और मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है. कमलनाथ हनुमान भक्त हैं, इसलिए मध्यप्रदेश में उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी और लोकतंत्र के हत्यारों को भी इसी दिन सजा भी मिल जाएगी. सुवासरा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर वे यहां पहुंचे थे.

जीतू पटवारी

मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने कहा, लोकतंत्र के हत्यारों को भगवान बजरंगबली सजा देंगे, क्योंकि मतदान भी मंगलवार को ही और रिजल्ट भी, हनुमान भक्त कमलनाथ को बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त हो गया है, अब प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, और हम 28 की 28 सीट जीत रहे हैं.

उन्होंने कहा, प्रदेश की गरीब जनता को 150 रुपए में 300 यूनिट बिजली आ रही थी उस कार्यक्रम को दोबारा लागू करना, किसानों के बिजली के बिल माफ करना, किसानों के बाकी बचे 2 लाख के कर्ज को माफ करना और गरीब व्यापारी ठेले वाले को ऋण देकर उनकी सहायता करना और मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाना कमलनाथ जी का सपना है, और मध्यप्रदेश की जनता गद्दारों को जरूर सबक सिखाएगी साथ ही एक नई स्वच्छ राजनीतिक की शुरुआत करेगी.

बता दें, सुवासरा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर सभा को संबोधित करने के लिए जीतू पटवारी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, तराना विधायक महेश परमार यहां पहुंचे थे, विधायक मनोज चावला के नेतृत्व में युवक कांग्रेस ने इन सभी नेताओं का स्थानीय रेस्ट हाउस पर भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details