मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाड़- फूंक करने वाले बाबा के संपर्क में आए 23 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 29 बाबा किए गए आइसोलेट - medical screening

रतलाम जिले में 23 से अधिक लोग झाड़- फूंक करने वाले बाबा के सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गए. जिला प्रशासन ने एहतियातन शहर में झाड़-फूंक और देसी इलाज करने वाले 29 बाबाओं को आइसोलेट कर दिया है. स्क्रीनिंग के बाद लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.

babas-who-performed-black-magic-were-isolated-in-ratlam
29 बाबाओं को किया गया आइसोलेट

By

Published : Jun 10, 2020, 4:31 PM IST

रतलाम। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. 23 से अधिक लोग झाड़- फूंक करने वाले बाबा के सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गए है. जिला प्रशासन ने एहतियातन शहर में झाड़-फूंक और देसी इलाज करने वाले 29 बाबाओं को आइसोलेट कर दिया है. मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.

29 बाबाओं को किया गया आइसोलेट

गौरतलब है कि, रतलाम के नयापुरा क्षेत्र में 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, जो झाड़-फूंक और ताबीज बनाकर लोगों को बांटने का कार्य करता था, जिसकी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव बाबा की कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच की. जांच में प्रशासन को जानकारी मिली कि, मृतक झाड़-फूंक और ताबीज बनाकर देने का काम करता था. जिसके बाद मृतक के संपर्क में आए अलग-अलग क्षेत्रों के 50 से अधिक लोगों को आइसोलेट कर उनकी कोरोना जांच करवाई गई, जिनमें से अब तक 23 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

रतलाम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन शहर में झाड़ फूंक करने वाले और देसी इलाज करने वाले 29 बाबाओं को आइसोलेट किया है. जिनकी स्क्रीनिंग के बाद लक्षण दिखाई देने पर उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी.

बहरहाल कोरोना पॉजिटिव मृतक बाबा के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश जारी है. प्रशासन के अधिकारियों ने शहर की जनता से घरों में सुरक्षित रहने और किसी भी प्रकार के अंधविश्वास में नहीं पड़ने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details