रतलाम। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. 23 से अधिक लोग झाड़- फूंक करने वाले बाबा के सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गए है. जिला प्रशासन ने एहतियातन शहर में झाड़-फूंक और देसी इलाज करने वाले 29 बाबाओं को आइसोलेट कर दिया है. मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट भी करवाया जाएगा.
गौरतलब है कि, रतलाम के नयापुरा क्षेत्र में 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला, जो झाड़-फूंक और ताबीज बनाकर लोगों को बांटने का कार्य करता था, जिसकी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव बाबा की कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच की. जांच में प्रशासन को जानकारी मिली कि, मृतक झाड़-फूंक और ताबीज बनाकर देने का काम करता था. जिसके बाद मृतक के संपर्क में आए अलग-अलग क्षेत्रों के 50 से अधिक लोगों को आइसोलेट कर उनकी कोरोना जांच करवाई गई, जिनमें से अब तक 23 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.