रतलाम। अगले साल होने वाली जनगणना के लिए मकानों की मार्किंग करने वाले दल को CAA-NRC का विरोध करने वालों की बदसलूकी झेलनी पड़ रही है और उन्हें मकानों पर नंबरिंग करने से रोका जा रहा है, जिसके बाद कलेक्टर ने विरोध वाले क्षेत्रों में जनगणना के प्रति लोगों को जागरूक करने और संशय दूर करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाने के निर्देश जारी किए हैं.
जनगणना का काम रोकने वालों को कलेक्टर ने दी ये चेतावनी - awareness for caa-nrc through loudspeakers
अगले साल होने वाली जनगणना के लिए मकानों पर मार्किंग का विरोध करने वालों को कलेक्टर ने एनाउंसमेंट के जरिए ये चेतावनी दी है.
जिले के मोचीपुरा, शेरानीपुरा और राजेंद्र नगर क्षेत्र में जनगणना का कार्य कर रहे कर्मचारियों को मकानों की मार्किंग करने से रोका गया था, जिसके बाद जनगणना को लेकर ऐसे क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.
जनगणना के लिए मकानों की मार्किंग करने का कार्य जनगणना दल के कर्मचारी कर रहे हैं, लेकिन शहर के कुछ क्षेत्रों में सीएए और एनआरसी को लेकर फैले भ्रम की वजह से लोग जनगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को मकानों की मार्किंग करने से रोक रहे हैं. जिसके बाद कलेक्टर ने लोगों के संशय दूर करने के लिए एनाउंसमेंट करने के निर्देश दिए हैं.