रतलाम। PNT कॉलोनी में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक ये हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है. वहीं इस घटना में शोएब उर्फ छोटा उकड़ी नाम के बदमाश का नाम सामने आया है. फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आपसी रंजिश में धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी - रतलाम न्यूज
रतलाम की PNT कॉलोनी में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या
घटना रविवार रात की बताई जा रही है. यहां अब्दुल रशीद नाम के व्यक्ति पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक सुभाष नगर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक बदमाश का मृतक से पुराना विवाद था. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं.