रतलाम।भारतीय सेना के वीर जवान कन्हैया लाल जाट ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए हैं. लांसनायक कन्हैया लाल जाट सेना की सीएमपी यूनिट में सिक्किम में पदस्थ थे. जहां शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान वाहन की सफाई करते वक्त हुए हादसे में शहीद हो गए. हादसे की सूचना उनके भाई बलराम जाट को रात दस बजे मिली. शहीद कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर रविवार शाम इंदौर पहुंचेगा, जहां से उनके ग्राम गुणावद में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.
ड्यूटी के दौरान हादसे में सेना का जवान कन्हैया लाल जाट शहीद - हादसे में सेना का जवान शहीद
भारतीय सेना के जवान कन्हैया लाल जाट इलेक्ट्रिक शॉक लगने से शहीद हो गए. रविवार को उन्हें उनके गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
![ड्यूटी के दौरान हादसे में सेना का जवान कन्हैया लाल जाट शहीद जवान कन्हैया लाल जाट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11864257-94-11864257-1621742670214.jpg)
शहीद जवान की हैं दो छोटी बेटी
शहीद जवान के भाई से मिली जानकारी अनुसार, रतलाम के गुणावद गांव के कन्हैया लाल जाट का भारतीय सेना में वर्ष 2008 में चयन हुआ था. वर्ष 2013 में उनकी शादी उज्जैन जिले के इंगोरिया में हुई थी. शहीद कन्हैया लाल की दो बेटियां आराध्या (6) और आरोही (3) हैं. शनिवार सुबह ही अपने घर वालों को कन्हैया ने जून में छुट्टी पर घर आने की खुशखबरी सुनाई थी. इस दौरान कहां किसी को पता था कि शाम होते-होते सपूत हमेशा के लिए अलविदा कर देगा.
कैसे हुआ हादसा
दरअसल, शाम को सैन्य वाहन की सफाई करते वक्त उन्हे इलेक्ट्रिक शॉक लग गया. साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जवान के शहीद होने की खबर मिलने ही पूरे नामली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर गंगटोक से इंदौर हवाई जहाज द्वारा रविवार शाम को लाया जाएगा. जहां से उनके गांव गुणावद में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.