मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीद धर्मेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, नम आंखों से लोग दे रहे हैं विदाई - लेफ्टिनेंट कमाण्डर धर्मेंद्र सिंह चौहान

आईएनएस विक्रमादित्य हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमाण्डर धर्मेंद्र सिंह चौहान की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है, जिसमें शामिल होने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है. आंखों में आंसू और दिल में सलाम लिए लोग देश के वीर सपूत की विदाई देने आए हैं.

शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर धर्मेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा

By

Published : Apr 28, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Apr 28, 2019, 10:24 AM IST

रतलाम। आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमाण्डर धर्मेंद्र सिंह चौहान की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. रतलाम के लाल की अंतिम विदाई में हर आंख नम है. हर दिल देश के इस लाल की शहादत को सलाम कर रहा है.

शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर धर्मेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा

धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर कल रात उनके घर पहुंच गया था, जिसके बाद आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें शहरवासियों का हूजूम उमड़ पड़ा है. इस वीर की शहादत पर लोगों की आंखों में उसके जाने के गम के आंसू तो हैं लेकिन साथ ही उन्हें इस शहीद फौजी की बहादुरी पर गर्व भी है. शहीद धर्मेंद्र को पूरे सैनिक सम्मान के साथ विदा किया जाएगा. लोग तिरंगे में लिपटे उसके शरीर पर फूल बरसा रहे हैं, उसकी शहादत को नमन कर रहे हैं.

शहीद की मां ने बेटे को खोने के गम को भुला कर उसको सलाम किया. वो अपने हीरो को सलाम कर रही हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी ममता के आंसू आंखों से फिसलकर अपने गम का इजहार कर रहे हैं. आज हर आंख नम हैं, हर लब पर शहीद की बहादुरी के किस्से हैं. चाहे प्रशासनिक अधिकारी हो या आम आदमी, बच्चा हो या बूढ़ा, हर शख्स देश के इस वीर सपूत को अलविदा कहने के लिए उमड़ पड़ा है.

Last Updated : Apr 28, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details