मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में मिला कोरोना का एक और संदिग्ध मरीज, आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती

रतलाम के जावरा में रहने वाली एक महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उसे संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में इलाज शुरू किया गया है.

Corona virus in Ratlam
रतलाम में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 20, 2020, 11:06 AM IST

रतलाम। जावरा में रहने वाली एक महिला को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. महिला पिछले 10 दिनों से बुखार और सर्दी खांसी से पीड़ित है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती महिला पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा से घूम कर आई है. महिला में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उसे संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में इलाज शुरू किया गया है.

रतलाम में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है

महिला का सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजा जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 3 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई थी. गुरुवार शाम एक बार फिर कोरोना की संदिग्ध मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अलर्ट पर बने हुए हैं.

संदिग्ध महिला मरीज को आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं स्वास्थ्य महकमे के साथ जिला प्रशासन की टीम भी महिला के आसपास के लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details