रतलाम। आलोट विकासखंड के मीनावादा में किसान के खेत में खड़ी चने की फसल को अज्ञात बदमाशों ने जलाकर राख कर दिया. किसान ने फसल 10 बीघा के रकबे में बोई थी. आग लगने की घटना का पता लगने पर किसान खेत पर जब तक पहुंचा तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ित किसान वरदीचंद पाटीदार ग्राम पंचायत के उपसरपंच हैं.
अज्ञातों ने खड़ी फसल में लगाई आग, किसान परेशान - RATLAM NEWS
अज्ञात लोगों ने एक खेत में खड़ी फसल में आग लगा दी. किसान के अनुसार ये उसे आर्थिक रूप से परेशान के लिए किया गया है.
खड़ी फसल जलने से किसान परेशान.
किसान की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी और पटवारी कैलाश वडक्या ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का पंचनामा बनाया. किसान के अनुसार यह वारदात किसी ने उन्हे आर्थिक रूप से परेशान करने की नीयत से की हैं.