रतलाम। जिले के पंचेड़ गांव की अंजू सूर्यवंशी का चयन दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में होने वाली गौरवशाली परेड के लिए हुआ है. अंजू मध्य प्रदेश से चयनित होने वाली 4 लड़कियों में शामिल है. जो लाल किला मैदान पर होने वाली परेड में एनसीसी स्क्वाड का हिस्सा होंगी. जिले के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज की इस होनहार छात्रा का चयन प्री आरडीसी परेड कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हुआ है. जिसमें देशभर के श्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स हिस्सा लेते हैं. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की परेड के लिए अंजू सूर्यवंशी का चयन होने पर कॉलेज प्रबंधन और गांव के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वही अंजू के लिए भी किसी सपने के सच होने जैसा अवसर है.
चयन होने पर अंजू सूर्यवंशी ने बताया कि उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए 20 दिन पूर्व दिल्ली जाना होगा. जहां आयोजित कैंप में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल में शामिल होकर वह 26 जनवरी को लाल किला मैदान पर देश के सर्वश्रेष्ठ सशस्त्र सेना बलों के साथ कदमताल करेगी. इस मौके पर अंजू सूर्यवंशी ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना उनका सपना था जो आज पूरा होने जा रहा है. अंजू इससे पूर्व भी देशभर में आयोजित एनएसएस कैंप और एनसीसी कैंप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.