मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में नाराज किसानों ने किया हंगामा, नीलामी का कार्य हुआ बाधित - stop auction in mandi

रतलाम जिले की कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर पहुंचे किसानों ने नीलामी बाधित होने और मंडी के अव्यवस्थाओं को लेकर मंडी सचिव का घेराव किया. इस दौरान नाराज किसानों ने जमकर हंगामा भी किया.

Farmers created uproar
किसानों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 17, 2020, 6:54 PM IST

रतलाम। जिले की कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर पहुंचे किसानों ने नीलामी बाधित होने और मंडी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मंडी सचिव का घेराव किया, इस दौरान नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया. नाराज किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव ने व्यापारियों से चर्चा कर नीलामी और बेची हुई फसल की तुलाई जल्द करवाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद उपज की नीलामी और तुलाई शुरू हो सकी. किसानों ने कहा कि कृषि उपज मंडी में फसल बेचने व अन्य जिलों के किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंच रहे हैं. अनाज मंडी में प्याज की नीलामी किए जाने से किसानों की अत्यधिक भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

हंगामा करते किसान
कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों ने किया हंगामा

तीन दिनों के अवकाश के बाद आज कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे थे. वहीं प्याज की नीलामी भी अनाज मंडी में होने से मंडी में अत्यधिक भीड़ हो गई थी. जिससे किसानों की फसलों की नीलामी की प्रक्रिया बाधित हो रही थी, जिससे नाराज किसानों ने मंडी सचिव का घेराव कर नाराजगी जाहिर की. किसानों का कहना था कि जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन को कृषि उपज मंडी में चल रही अव्यवस्थाओं के बारे में पहले ही अवगत कराया गया था, लेकिन मंडी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से मंडी में व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. किसानों की शिकायत पर मंडी सचिव ने व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन दिया और व्यापारियों से चर्चा कर नीलामी और तुलाई का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details