रतलाम। जिले की अलोट जनपद पंचायत को पंचायत रूल डवलपमेंट एंड सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने बेहतर सेवाएं प्रदाय को लेकर पुरुस्कार दिया है. आलोट के लिए पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय पंचायत शसक्तिकरण पुरस्कार प्रदान किया है. जिसके तहत 25 लाख रुपये की राशि आलोट जनपद पंचायत को मिली है.
आलोट जनपद पंचायत को मिला 25 लाख का पुरस्कार, स्वस्थ भारत अभियान में किया था बेहतर काम - Alot Janpad Panchayat
स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत आलोट जनपद पंचायत में अच्छा कार्य करने के उपलक्ष में आलोट जनपद पंचायत मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान मिला था. लिहाजा आलोट जनपद पंचायत को बेहतर काम करने के लिए पंचायती राज मंत्रालय ने 25 लाख रूपए की राशि देकर पुरस्कृत किया है. पढ़िए पूरी खबर...
जनपद अध्यक्ष कालूसिंह परिहार ने बताया कि हमारी जनपद की पूरी टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है. जिसके चलते हमारी जनपद को यह पुरस्कार मिला है. हमने स्वछ भारत मिशन और जनता के हित में शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया है. कर्मचारी-अधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने एक टीम की तरह कार्य किया है.
बता दें कि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय अच्छा कार्य करने वाली जनपद पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार प्रदान करता है. इसी कड़ी में इस साल प्रदेश के होशंगाबाद और आलोट को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसके लिए में सभी को जनपद अध्यक्ष ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी है.